Bareilly News : 28 को प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री का पुतला फूकेंगे मंदिर नही चाहिए आरक्षण चाहिए ।
राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार प्रजापति मीडिया से रूबरू होकर आंदोलन के उददेश्य बताते हुए संजीव कुमार प्रजापति ने वर्तमान सरकार पर हमला करते हुए कहा कि
वर्तमान सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग की 17 जातियाँ जिनमें प्रजापति , कुम्हार , तुरहा , कश्यप , निषाद , कहार बिंद , भर केवट , मल्लाह , धीवर , तुरहा , राजभर , बाथम , गौर , माझी , मछुआ के साथ अन्याय कर रही है व इन जातियों को हिंदुत्व के नाम पर एक करके चुनाव जीतने के बाद इन 17 जातियों को बेवकूफ बनाने का काम सरकार कर रही है मंदिर जैसे मुद्दों को लाकर आरक्षण के मुद्दों को सरकार दबाना चाहती है परन्तु अन्य पिछड़ा वर्ग अन्याय नहीं सहेगा । आरक्षण हमारे न्याय और अधिकार की लड़ाई है इसे हम लेकर रहेंगे । राष्ट्रीय आरक्षण आंदोलन मंदिर नहीं आरक्षण चाहिए । संजीव कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष।