Bareilly News- नगर विधायक द्वारा चलाये जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में 267 लोगो ने सफ़लतापूर्वक टीकाकरण करवाया ।
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान) – नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार के कार्यालय पर लगे कोरोना टीकाकरण कैम्प में 192 लोगों ने टीकाकरण कराया
एवं डॉ. सुशीला गिरीश बालिका इंटर कॉलिज में लगे दूसरे कैम्प में 15 से 18 वर्ष के 55 बच्चों ने अपना टीकाकरण कराया
तथा 18 वर्ष से ऊपर व 45 वर्ष से ऊपर के 10 लोगों ने टीकाकरण कराया
दोनों कैम्पो कुल मिलाकर 267 लोगो ने सफ़लतापूर्वक टीकाकरण करवाया ।