Bareilly News : सर्वजातीय सामूहिक विवाह में 25 युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बधेगे- डाअरूण कुमार
बरेली। महासभा बरेली एवं महेश्वर लक्ष्मी मैमोरियल फाउन्डेशन नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान् में जनहित में सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 28 फरवरी 2019 को प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक, श्री कृष्ण कथा स्थल, त्रिवटीनाथ मंदिर नैनीताल रोड, बरेली के प्रांगण में किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुये रोटरी भवन बरेली के सभागार में महासभा के प्रदेष संरक्षक व षहर विधायक डॉक्टर अरूण कुमार ने बताया कि सर्वजातीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सभी जातियों के 25 युवक युवतियों का सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा साथ ही 25 नव दम्पत्तियों को दैनिक उपयोग का सामान भी उपहार स्वरूप दिया जा रहा है एवं माननीय मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन की सामूहिक विवाह योजना का विशेष लाभ लगभग 51000 रूपये का सहयोग भी नव दम्पत्तियों को दिलाया जायेगा। महेष्वर लक्ष्मी मैमोरियल फाउन्डेषन नई दिल्ली के संस्थापक/चेयरमैन एवं महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि महासभा पिछले 15 बर्षो से निर्धन परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह लगातार कराती आ रही है । सर्व समाज के सहयोग से होने वाला यह आयोजन प्रदेष सरकार की सामूहिक विवाह योजना के सहयोग से जनहित में मील का पत्थर साबित होगा। महेष्वर लक्ष्मी मैमारियल फाउन्डेषन चित्रांष महासभा के आयोजनों में तन मन धन से सहयोग के प्रति आष्वस्त करता है। जिला अध्यक्ष राकेष सक्सेना व वरिश्ठ उपाध्यक्ष रजनीष सक्सेना बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथिश्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री भारत सरकार संतोश गंगवार होगे। अध्यक्षता महासभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष विनोद बिहारी वर्मा करेगे। कार्यक्रम के अति विषिश्ट अतिथि न्यूयार्क मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल अमेरिका के प्रोफेसर एवं हैड कैन्सर डिपाटमेन्ट डाक्टर सुनील कुमार सिन्हा एवं अघोरपीठ हरिष्चन्द्र घाट काषी के पीठाधीष्वर अवधूत उग्र चण्डेष्वर कपाली बाबा होंगे। विषिश्ट अतिथि सेवा निवृत्त हाई कोर्ट के जस्टिस राघुवेन्द्र कुमार एवं लखनऊ एमिटी विष्वविद्यालय के उप निदेषक डा0राजीव वर्मा होगे। मांगलिक कार्यक्रमों में प्रातः 10 बजे से बारात प्रस्थान 10ः30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 बजे बारात का स्वागत, 12ः30 बजे जयमाल एवं प्रीतभोज पाणिग्रहण संस्कार, दोपहर 01ः30 बजे और विदायी समारोह अपरान्ह 03ः30 बजे होगा। कार्यक्रम में लाइफ लाइन न्यूरो ट्रामा एवं मल्टी स्पेषलिटी हास्पिटल के चेयरमेन डा0सतीष कुमार द्वारा निःषुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा षिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से सांय 03 बजे तक किया जायेगा। प्रेस वार्ता में प्रदेष संरक्षक व षहर विधायक डा0 अरूण कुमार, राश्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, जिला अध्यक्ष राकेष सक्सेना, वरिश्ठ उपाध्यक्ष रजनीषसक्सेना, पंकज सक्सेना महामंत्री अनूप सक्सेना, कोशाध्यक्ष रिकेंष सौरखिया, उपाध्यक्ष मनोजसक्सेना, संदीप सक्सेना, रवि सक्सेना, विपिन सक्सेना अमन सक्सेना, विकास चित्रांष आदि उपस्थित रहे।