Bareilly News : 25 लोक सभा के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी समन ताहिर ने कराया नामांकन
बरेली।25 लोकसभा की प्रगति शील समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी समन ताहिर ने आज अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेटे पहुंच कर नामांकन कराया उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर काम करूँगी।
युवाओं को रोजगार दिलाया जाएगा।नामांकन के लिये जाते समय शहला ताहिर ने कहा कि मेरी बेटी ने वो दिन देखै है जब हमारे परिवार पर झूटे मुकदमे लगाए गएऔर प्रताड़ित किया गया हमारा किसी से मुकाबला नही हैं।समन ताहिर कहा ने शिवपाल जी का सपना है कि वो बरेली को भी लखनऊ जैसा देखना चाहते है मैं छेत्र में विकास करवाउंगी।नामांकन के समय वीरपाल यादव,मलखान सिंह ,डॉक्टर खालिद, डॉक्टर ताहिर, ज़ामिन नक़वी ,और अनेक कसरी करता कलेक्ट्रट पर उपसथित रहे।