Bareilly News : 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैंप में कैडेट साक्षी तिवारी एवं कैडेट अनस अली रहे ओवरऑल बेस्ट कैडेट

बरेली 12 सितंबर 2022 बरेली कॉलेज में 6 सितंबर से चल रहे 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैंप के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी टीमों एवं कैडेटों को कैंप कमांडेंट कर्नल अमन नेगी एवं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया बालिका वर्ग में बरेली कॉलेज की कैडेट साक्षी तिवारी एवं बालक वर्ग में ठाकुर रोशन सिंह इंटर कॉलेज के कैडेट अनस अली ओवरऑल बेस्ट कैडेट चुने गए

इसके अलावा अल्फा कंपनी के कैडेट कमल चंद्रा एवं कैडेट नैंसी शर्मा, ब्रावो कंपनी के कैडेट अभिषेक पटेल एवं कैडेट सिम्मी सिंह तथा चार्ली कंपनी के कैडेट अरुण मिश्रा एवं कैडेट प्रज्ञा साहू को कैंप के दौरान अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कैडेट यामिनी यादव, कैडेट प्रताप चौधरी, कैडेट सुरभि एवं कैडेट अजय कुमार बेस्ट फायरर चुने गए

प्रभारी डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि इस कैंप में थल सैनिक कैंप के लिए बालिका टीम का चयन किया गया यह टीम उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी कैंप में कुल 425 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं कैंप का समापन 13 सितंबर 2022 को होगा

सूबेदार मेजर आनंद सिंह ने बताया कि कैंप में उत्तर प्रदेश की विभिन्न बटालियनो की बालिका कैडेटों के साथ-साथ बरेली कॉलेज,एनएमएसएन दास कॉलेज बदायूं, राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं, राजकीय डिग्री कॉलेज फरीदपुर, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय मीरगंज, गंगाशील महाविद्यालय नवाबगंज, सीएनबीएम इंटर कॉलेज आंवला, ठाकुर रोशन सिंह इंटर कॉलेज चठिया फैजू, हरिती पब्लिक स्कूल धनेटा, एमबी इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, केडीएम इंटर कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय एवं आर्मी पब्लिक स्कूल बरेली के कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं

कैंप में मेजर इंदु मिश्रा, सहायक एनसीसी अधिकारी कैप्टन वीके गौतम, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह,चीफ अफसर मुरारीलाल, तृतीय अधिकारी सौरभ अवस्थी, केयरटेकर सोनी सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुरेंद्र कुमार, बीएचएम आशु खत्री, सीएचएम शंभू कुमार, हवलदार अरुण यादव एवं हवलदार किस्मत अधिकारी आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: