Bareilly news : 19 साल की लड़की लापता

बरेली 19 साल की लड़की लापता मोहल्ला स्वाले नगर थाना किला बरेली लड़की के पिता ने लगाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां मदद की गुहार

पिता के मुताबिक अवध होटल में 25 साल से कार्य नियुक्त कल दिनांक 13 तारीख पत्नी का फोन आया के बड़ी बेटी घर पर नहीं परिजनों में भी ढूंढा काफी प्रयास करने के बाद लड़की का पता नहीं चला मेरी पत्नी ने बताया विवेक चंदननगर युवक काफी समय से मेरी बेटी के पीछे पड़ा था मुझे डर है बहला-फुसलाकर मेरी बेटी के साथ कोई अनहोनी घटना को अंजाम नहीं दे दिया हूं इस संबंध में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक क्या प्रार्थना पत्र दिया

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !