Bareilly news : 17वे चित्रांश समागम वे कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन 9 अक्टूबर को आएंगे UP के CM योगी आदित्यनाथ जी
बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा द्वारा आयोजित 17 वें विशाल चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन 2022 का आयोजन मंगलवार, 9 अक्टूबर, 2022 को मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज के प्रांगण में होगा।
इस सन्दर्भ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन सिविल लाइन्स स्थित रोटरी भवन में किया गया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश संरक्षक वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार व प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश व जिलाध्यक्ष राकेश सक्सेना ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर किया जायेगा। इस वर्ष यह कार्यक्रम युवा पीढी को समर्पित होगा, क्योंकि स्वामी विवेकानन्द जी कहतें हैं खुद को कमजोर समझाना, सबसे बड़ा पाप है।
महासभा के प्रदेश संरक्षक वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ अरुण कुमार ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ.प्र. के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी होंगे। परिचय सम्मेलन के साथ चित्रांश समाज को गौरवान्वित करने वाले चित्रांशों को भी सम्मानित किया जायेगा। विदित है कि महासभा चित्रांश समाज के हितार्थ 16 वर्षो से डा अरुण कुमार एवं राकेश सक्सेना के संरक्षण में निरन्तर कार्य कर रही है। और चित्रांश परिवार की युवा पीढ़ी के स्थान के लिए निरन्तर प्रगतिशील है।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम में विवाह योग्य चित्रांश परिवारों की युवक-युवतियों का बायोडाटा एकत्रित करने एवं जोड़ने को लिए सभी पदाधिकारियों से मेगा सदस्यता अभियान के अर्न्तगत ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाने के लिए कहा गया है।