Bareilly News : 150 रुपये को लेकर टेम्पू चालक से की मारपीट इलाज के दौरान मौत
बरेली थाना बारादरी की चौकी मॉडल टाउन पुलिस की आधे मर्डर के आरोपित दबंगों की दोस्ती के कारण एक गरीब ऑटो चालक ने आज एक माह दसवें दिन आखिर मौत को स्वीकार किया
150 रुपये के लेनदेन के चक्कर मे चौकी पुलिस से खास सम्बन्ध रखने बाले दबंगों ने गरीब ऑटो चालक की गत 26 अक्टूबर 2019 को शाम 4:00 बजे पड़ोसी लखन व उसके तीन अन्य साथियों ने ऑटो चालक पप्पू पुत्र टोनी राम निवासी तीन मूर्ति भवन मोहल्ला संजय को बहुत बेरहमी से पीटा था इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ लेकिन सांठगांठ के चलते मुलाजिमों की गिरफ्तारी नहीं हुई
मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज निरंतर इस घटना को फर्जी व मनगढ़ंत बताते रहें जिसके लिए पप्पू के परिजन आला अधिकारियों के यहां भटकते रहे बड़ी आंत बस्ट हो जाने के कारण उसके पेट में निरंतर रक्त स्राव हो रहा था गंभीर हालत में भर्ती पप्पू को जिला अस्पताल वालों ने किसी और अस्पताल ले जाने की सलाह दी तब निर्धन परिजनों ने चंदा आदि एकत्रित कर कर राजेंद्र नगर स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर ऑपरेशन करवाया था पैसों के अभाव में वहां से भी जल्दी छुट्टी करवानी पड़ी पेट में फैला संक्रमण पूर्ण रूप से ठीक नहीं हो पाया दोबारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया फिर भी उचित उपचार नहीं मिल पाया दूसरी ओर लखन व उसके तीन साथियों को भी पुलिस ने आज तक नहीं पकड़ा और आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद आज सवेरे मणिनाथ स्थित एक रिश्तेदार के यहां आश्रय लिए पप्पू की मौत हो गई
वाइट – नव नियुक्त ट्रेनी आईपीएस क्षेत्राधिकारी तृतीय ,अभिषेक वर्मा
क्षेत्रधिकारी आईपीएस अभिषेक वर्मा ने मामले के आईओ को तत्काल रूप से चार गांठे में आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेसज पारित कर वरना आईओ को लाइन हाजिर की चेतावनी दी