Bareilly News: 15,16,17 को देश के डॉक्टरों का लगेगा कुम्भ बरेली में
15,16,17 को देश के डॉक्टरों का लगेगा कुम्भ बरेली में
उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन की 43 वी वार्षिक कांफ्रेंस 15,16,17 को , पूरे देश से आयंगे डॉक्टर
उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन की 43 वी वार्षिक कांफ्रेंस यू पी आर्थीकान जिसका आयोजन बरेली आर्थोपेडिक एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है ।उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन की 43 वी वार्षिक कांफ्रेंस यु पी आर्योंकान जिसका आयोजन बरेली आर्थिपेडिक एसोसिएशन द्वारा 15 , 16 , 17 फरवरी 2019 को रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज परिसर में किया जा रहा है एक ऐतिहासिक आयोजन है जो कि 27 वर्ष बाद बरेली जनपद में हो रहा है । इस आयोजन की तैयारी में पूरा एक वर्ष लगता है जिसमें पूरी टीम को जुटना पड़ता है । इस कांफ्रेंस में प्रदेश एवम देश के करीब 500 हड्डी के डॉक्टर्स भाग लेंगे व अपने द्वारा किये गए शोध एवं अपने अनुभवों को सभी से साझा करेंगे । ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ विनोद पागरानी ने बताया कि तीन दिवसीय इस कांफ्रेंस में कई कार्यक्रम होंगे जिनमे पहले दिन 15 फरवरी को दिन में 12 बजे आये हुए सभी डेलिगेट एवं फैकल्टी का रजिस्ट्रेशन होगा उसके बाद लंच करने के बाद करीब 2 बजे से रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज के हाल a एव हाल b में लेक्चर्स शुरू हो जाएंगे । सांय 6 . 30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह हाल a में होगा जिसमें मुख्य अतिथि झांसी मेडिकल कालेज के हड्डी एवं जोड़ विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन के पूर्व प्रेजिडेंट प्रोफेसर डों पी के डबराल जी होंगे व साथ ही साथ उतर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे । दूसरे दिन 16 फरवरी को सुबह 6 . 30 बजे एक मिनी मैराथन का आयोजन होगा जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अरुणिमा सिन्हा होंगी । मैराथन का उद्देश्य समाज के लोगों को जोड़ना एवम उनमें एक संदेश प्रसारित करना होगा कि हमारे सामने कितनी भी मुश्किलें आएं लेकिन हमें घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति जज्बे और जुनून से उनका मुकाबला करना चाहिए और सफलताओं की नई इबारतों को लिखना चाहिए । मैराथन का रूट 3 km का होगा जो कि रुहेलखण्ड ईंटल कालेज से शुरू होकर सुरेश शर्मा नगर चौराहा से दोहरा चौराहा से बाएं मुड़कर रुद्राक्ष अपार्टमेंट मेफेयर लान होती हुई रुहेलखण्ड मेडिकल कालेज वाले रास्ते से होती हुई ईंटल कालेज पर ही समाप्त होगी । इस कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित होंगे । इसके बाद प्रातः 9 बजे से हाल a एवं b में लेक्चर्स एवं साइंटिफिक सेशंस शुरू होंगे इसी क्रम में सॉय 4 बजे से हाल a में माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए कवि समाट डों कुमार विश्वास द्वारा एक काव्यात्मक सम्बोधन होगा जिसकी थीम ‘ मन की बात कुमार विश्वास के साथ होगी । रात्रि 8 बजे से एक गाला डिनर होगा जो कि एग्जीक्यूटिव क्लब में होगा । तीसरे दिन 17 फरवरी को प्रातः 9 बजे से साइंटिफिक सेशंस फिर से शुरू होंगे जो कि दोपहर तक चलेंगे । अपराह्न 1 . 45 पर वैलिडिटीरी फंक्शन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा । कार्यक्रम के तीनों दिन मेडिकल कालेज एवम पूरे प्रदेश एवं देश से करीब 600 हड्डी के डॉक्टर्स भाग लेंगे व अपने अनुय एवं शोध कार्यों को साझा करेंगे व नई तकनीकों एवं मशीनों से इलाज में आये सुधार के बारे में चर्चा करेंगे जिससे मरीजों को कम खर्चे में बढ़िया इलाज मिलेगा । मेडिकल कालेज से आये हुए छात्र 150 से ज्यादा शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे । कांफ्रेंस में देश के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ अपने अनुभव व इलाज के नए नए तरीके साझा करेंगे जिससे अन्य डॉक्टर्स को ज्ञान मिलेगा व उनके द्वारा किये गए इलाज से मरीजों को फायदा मिलेगा । प्रेस कांफ्रेंस में ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ विनोद पागरानी के साथ ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ प्रमेन्द्र माहेश्वरी ऑर्गनाइजिंग को चेयरमैन डों सत्येंद्र सिंह , ऑर्गनाइजिंग को सेक्रेटरी डॉ मनोज हिरानी , डों आदित्य माहेश्वरी , डों वरुण अग्रवाल उपस्थित रहे ।