Bareilly News : विपिन रावत शहीद सैनानियों को समर्पित14 वां बसन्तोत्सव
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली 27 फरवरी को रोटरी भवन में आयोजित 14 वां बसन्तोत्सव सी डी एस स्व ० विपिन रावत एवम हमारे शहीद सैनानियों को समर्पित होगा
आज विद्युत निरीक्षण भवन में आयोजित अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा बरेली इकाई की प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि हमारे उत्तराखण्ड के गौरव और हमारे राष्ट्र की शान हमारे शहीद सी डी एस विपिन रावत एवम शहीद सैनानियों को समर्पित 14 वें बसन्तोत्सव का आयोजन 27 फरवरी को रोटरी भवन में आयोजित किया जायेगा । दोपहर 11.00 बजे से प्रारम्भ होने वाले कार्यक्रम में एअर मार्शल अशोक गोयल को नागरिक अभिन्दन , डा ० अविनीश यादव की सप्तम , डा ० वीरेन डंगवाल स्मृति साहित्य सम्मान व राम सिंह वरिष्ठ समाज सेवी को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा । महासभा के महासचिव चन्दन सिंह नेगी ने बताया कि कार्यक्रम में दिल्ली एवम अल्मोड़ा के सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुतियों के साथ ही उत्तराखण्डी बृद्धजनों का पूजन व सम्मान भी किया जायेगा । अध्यक्ष दामोदर लोहानी ने बताया कि कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को प्रतिभाशाली सम्मान भी प्रदान किया जायेगा । कार्यक्रम संयोजक के सी जोशी ने कहा कि हमारे शहीद सैनानियों की पत्नियों को भी सम्मानित किया जायेगा । घिल्डियाल ने यह भी जानकारी दी कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष गंगवार , कार्यक्रम की अध्यक्षता , डा ० उमेश गौतम कार्यक्रम व अति विशिष्ट अतिथि रोहित सिंह सजवाण एसएसपी , आशीष पटेल एम डी आकाश विलटेक , आशुतोष पंत डी आर एम व महेश चन्द्र वर्मा होंगे । रामसीत एसी ० बिर पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से सर्व श्री हेमन्त डिमरी , डा 0 हरीश भट्ट , के सी चौधरी , पुष्कर राना , अमिताभ विष्ट , सुबोध कंडवाल , भास्कर सिंह संतोष सिंह रावत आदि उपस्थित थे ।