Bareilly News : डीसीएम में प्याज़ की बोरी के नीचे दबी 13 लाख की शराब बरामद
डीसीएम में ऊपर प्याज़ अंदर 100 पेटी शराब ।हरियाणा से बिहार ले जा रही थी अंग्रेज़ी शराब । इज़्ज़तनगर थाना के नेशनल हाइवे पुलिस ने डीसीएम सहित दो लोगों को गिरफ़्तार किया ।
पुलिस सूचना मिली कि एक डीसीएम हरियाणा से शराब लेकर नैशनल हाइवे से होता हुआ बिहार की तरफ़ जा रहा है । पुलिस ने घेराबंदी करके गाड़ी को पकड़ लिया । पकड़े जाने वालों में झाँसी के माउआरनिपुर निवासी चालक महेन्द्र पुत्र डालचंद aur नंदु पत्र इक्राम है । गाड़ी के अंदर प्याज़ की 25 बोरियाँ sharab की 89 हाफ़ और कवतार की 100 पेटिया मिली । चालक ने बताया की शराब का मालिक एनआईटी- 5 गाँधी नगर कालोनी फ़रीदाबाद निवासी मेडन गोपाल है । इन्स्पेक्टर मनोज ने बताया की मालिक व चालक के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज की गई है