Bareilly news : मोबाइल खरीदने गए युवक से अण्डे में नशा देकर छीने 12 हज़ार
बरेली थाना इज्जत नगर क्षेत्र के निवासी युवक मोबाइल खरीदने गया था दबंगों ने युवक को अंडे में नशा देकर 12 हजार रुपये छीन लिए
युवक ने मॉ के साथ आकर एसएसपी ऑफिस में शिकायत की 12 हजार रुपये वापस कराने की मांग की सुशीला देवी पत्नी चन्द्रसेन का पुत्र सौरभ दिनांक 08 जनवरी 2022 शाम 3 बजे मेरे गाँव का भूरे उर्फ अवधेश पुत्र देवीदास बोला कि सौरभ गिरधारीपुर चलो काम है । सौरभ बोला कि मैं मोबाईल लेने जा रहा हूँ । अवधेश बोला कि गिरधारीपुर से मोबाईल खरीदने चलेंगे । मोबाईल की मेरी खास दुकान है । रिहायत से दिलवा दूंगा । शौरभ 12 हजार रुपये लेकर चला गया । गिरधारीपुर का कमलेश अवधेश का रिश्तेदार है । मेरे लड़के को कमलेश ने अपने घर में शाम तक बन्द रखा । वहाँ पर चाय पिलवायी और अवधेश ने दुकान से अण्डे मंगवायें । अण्डों में कोई चीज़ नशे की मिलाकर खिला दी । वह वेहोश हो गया । अवधेश ने 12 हजार रुपये पैन्ट से निकाल लिये हैं । अन्धेरा होने पर कमलेश व अवधेश अपने घर से खींचते हुये सोमपाल के मकान के सामने पानी में डाल कर भाग गये । प्रार्थिनी को सूचना मिली तो अपने पुत्र को टुकटुक में लेटाकर घर ले आयी । लड़का बेहोश था । घर से रात में ही थाना इज्जतनगर ले आयी । थाने में सूचना देकर उपचार किया । हालत कुछ सुधरने के बाद दिनांक 09 जनवरी 2022 को 11 बजे दिन में दरोगा के पास थाना इज्जतनगर आयी । प्रभारी निरीक्षक व राजेश कुमार गौतम को पूरी बात बतायी और गिरधारीपुर मैंने जाने को कहा कि वहाँ पर जाकर जाँच कर लें । वहाँ विल्कुल ही दरोगा जी नहीं गये और न किसी को भेजा । मुल्जिमों का पक्ष लेकर वादी को धमकाने लगे । प्रार्थिनी की रिपोर्ट भी नहीं लिखी और प्रार्थिनी नहीं जाती तो मेरा लडका जिन्दगी से चला जाता । प्रार्थिनी असमर्थ होकर एसएसपी के शरण में आयी है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !