Bareilly news : 12 लाख बीजेपी कार्यकर्ता देंगे इस्तीफा
बरेली जैन समाज की एक वर्चुअल बैठक संपन्न हुई जिसमें देश–प्रदेश व विदेश के जैन धर्म के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया, सभी ने एक स्वर से जैनियों के पवित्र तीर्थ क्षेत्र शिखरजी को पर्यटन स्थल के रूप में उपयोग होने और वहां नॉनवेज–मदिरा का सेवन होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया।
जैन समाज के लोग शांतिप्रिय व अहिंसावादी होते हैं किंतु विगत कई दिनों से जैन समाज के राष्ट्रीय स्तरीय के कई संगठनो सहित जैन धर्म के अनुयायियों ने बार-बार प्रधानमंत्री से लेकर झारखंड सरकार को लगातार विभिन्न माध्यमों से इस हेतु पत्राचार किया, किंतु समस्या निदानित ना होने और जवाब ना मिलने पर अब वो भड़के हुए हैं। नही तो जैन धर्म के 12 लाख बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी से देंगे इस्तीफा राष्ट्रीय स्तर पर इस महाअभियान के सदस्य व भाजपा वरिष्ठ नेता सौरभ जैन ने कहा कि शिखर जी की पावन धरा से जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकर मोक्ष पथ गामी हुए हैं, हम उस पर्वत की वंदना निराहार, नंगे पैर करते हैं, वहां निवासित रहने तक शाकाहार, दिन में भोजन व ब्रह्मचर्य का पालन सभी जैन धर्म के अनुयाई करते हैं। महिला वीरांगना नेत्री हेमलता जैन ने कहा कि केदारनाथ धाम को भी पर्यटन स्थल लोगों ने बना दिया था, प्रकृति और ईश्वर का कितना बड़ा प्रकोप बाद में लोगों को झेलना पड़ा, यह स्मृत रहना चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि केंद्र में भाजपा की सरकार है यदि 30 दिन के अंदर सरकार हमारी मांगों को संज्ञान में नहीं लेती है तो इस पार्टी से जुड़े हुए सभी जैन समाज के अनुयाई भाजपा से तत्काल त्यागपत्र दे देंगे। जिसका प्रभाव आने वाली उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के चुनाव पर भी सीधा पड़ेगा। तथा 26 जनवरी से वृहत स्तर पर मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ा आंदोलन चलाए जाने का भी निर्णय लिया गया। मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके, लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी भी दी गई। मीटिंग में बरेली से सौरभ जैन, हेमलता जैन, लखनऊ से रश्मि वैभव जैन एड., भोपाल से डा. नेहा गौरव जैन, अलीगढ़ से सुनीता मुकेश जैन, शिवानी शशांक जैन, मोनिका नीरज जैन, नैरोबी से अरुण जैन, लॉस एंजेलिस से मीनू अंकित जैन, अजमेर से मंजू सुनील जैन, पल्लवी आशीष जैन, डॉ माधवी प्रवीन जैन, किशनगढ़ से अनु श्याम जैन, निर्मला अनंत जैन, जयपुर से डॉ मधुर जैन, अभिषेक जैन, विद्या अजीत प्रसाद टांक, नीता दया जैन, डॉ. सुमिता जैन, रुचिका जैन, मधु डॉ सुधीर जैन, सूरत से ज्योति पवन जैन, सिंगापुर से दिनेश जैन, कोटा से आशा महेश जैन, बड़ोदरा से शालनी प्रदीप जैन, आगरा से संगीता जैन, इंदौर से मौलश्री जयदीप जैन, बंगलुरू से सिमरन समीर जैन आदि विभिन्न जैन संगठनों के लोगों की देश-विदेश से भागीदारी रही।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !