Bareilly News : 101 उर्से रज़वी, क़ादरी की तय्यारी ज़ोरों पर
बरेली शरीफ़ की दरगाह अलाहज़रत पर उर्से राजवी की तय्यारी ज़ोरों शोरों से चल रही है।
उर्से रजवी इसलामिया ग्राउंड में 23,24 और 25 अक्तूबर को 2: 38 पर होगा। बहार से आने वाले जाएरीनो को हुजूम आने लगा है । उर्से रजवी में देश विदेश से ज़ायरीन आने लगे है ।