Bareilly news :खनन माफियाओं के ट्रैक्टर के दबने से 10 वर्ष के बच्चे की दर्दनाक मौत
मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र रामगंगा चौकी के पास अंगूरी टांडा का है, जहां पर सुबह 4:00 बजे खनन माफियाओं की ट्रैक्टर ट्राली से दबाने से 10 बर्स के बच्चे की मौत हो गई ।
बरेली में खनन माफिया इस तरह सक्रिय हैं जो कि दिन रात खनन माफिया बेखोपी के साथ रामगंगा से खनन कर रहे हैं इनके ट्रैक्टरों पर कोई भी रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पढ़ा होता है इन पर आज तक कोई भी लगाम नहीं लगी सूत्रों की माने तो खनन माफिया बताते हैं कि हमारा पैसा ऊपर तक जाता है खनन माफियाओं के इस रवैया से पूरे सुभाष नगर में रेता से पठान किया जा रहा है कोई रोकथाम नहीं है खनन माफियाओं के ट्रैक्टर इस तरह सड़क पर फर्राटा भरते हैं जिसका कोई जवाब नहीं अगर कोई रास्ते में आ जाए तो वह जीवित नहीं रहेगा, इसी तरह की घटना आज फिर एक रामगंगा चौकी के पीछे टांडा गांव में हुई है जहां पर खनन माफियाओं का ट्रैक्टर फर्राटा भर रहा था वहीं पर एक बच्चे को आगे आ जाने से उसकी दर्दनाक हादसा हुआ है, परिवारवालों के मुताबिक जब ट्रैक्टर बच्चे के ऊपर चढ़ा था तो बच्चा जिंदा था लेकिन ट्रैक्टर वाले ड्राइवर ने उस बच्चे को जिंदा ही दफन कर दिया जब बच्चे के परिवार वालों को पता लगा तो उन्होंने बच्चे को गड्ढे से निकाला गया तो बच्चा मृत पाया गया, बच्चे के परिवार में मातम फैला हुआ है, समझने की बात तो यह है कि बच्चों के परिवार वालों ने अब तक थाना पुलिस को कोई कार्यवाही करने के लिए प्रार्थना पत्र नहीं दिया है और ना ही पुलिस को सूचना दी है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !