Bareilly News : महिला से की 1 लाख 61हज़ार की धोखाधड़ी
एसएसपी से की रकम वापस दिलाने की मांग।
बरेली। नीलम पुत्री जीवाराम निवासी सिटी श्मशान फाटक रोड थाना सी बी गंज गांव सराय तल्फी मुस्तकीन की है मार्च 2019 में चार लोग उनके पास आये और कहा कि हमारी नेचर लाइफ हर्बल इंडस्ट्रीज के नाम से कंपनी है आप उसमे पैसा लगा दो ये लोग प्रसांत, सुरेंद्र गोला, एन पी गंगवार,रणवीर सिंह, और सुमित थे जिनको एक लाख 62 हज़ार रुपये का भुगतान किया गया और जावेद खान ने 11लाख 67 हजार 5सो और जयकिशन के 5 लाख 16 हजार 5 सो ,सुमित खंडेलवाल के 1 लाख 60 हजार 5 सो है
जब पता कर तो इस नाम की कोई कंपनी नही निकली । नीलम , जयकिशन , सुमित खंडेलवाल , जावेद खान ने एसएसपी से इनके खिलाफ कार्रवाई कर रकम वापस दिलाने की मांग की है.