Bareilly news : ऑटो लिफ्टर गिरोह के 04 अभियुक्त गिरफ्तार,

थाना सिरौली #bareillypolice द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर के ऑटो लिफ्टर गिरोह के 04 अभियुक्त गिरफ्तार, उनके कब्जे से चोरी की 05 अदद मोटरसाइकिल बरामद

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ऑवला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सिरौली द्वारा गठित टीम के द्वारा दिनांक 29.07.2022 को चैकिगं के दौरान थाना क्षेत्र से लागातार चोरी हो रही मोटरसाईकिल की घटना पर अंकुश लगाते हुए मोटरसाईकिल चोरी के अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए ऑटो लिफ्टर गिरोह के 04 सदस्य को 05 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सिरौली बगिया रोड पर मुर्गी फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामद मोटर साइकिलों में से एक मोटरसाइकिल थाना सिरौली क्षेत्र से चोरी होना पाया गया है । अन्य बरामद मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में विवेचना की जा रही है । उक्त के सम्बन्ध में थाना सिरौली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

पंजीकृत अभियोगः

1. मु0अ0सं0 266/22 धारा 379/411/413 आईपीसी थाना सिरौली, बरेली । 2. मु0अ0सं0 260/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना सिरौली, बरेली (मोटरसाईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस न0 UP22-AV-0517) ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1. कुलदीप पुत्र रामनिवास चतुर्वेदी मूल निवासी ग्राम गहबरा थाना मीरगंज जिला बरेली हाल पता निवासी कृष्णा कालोनी थाना ट्राँजिट कैंप रुद्रपुर जिला ऊधम सिँह नगर (उत्तराखंड) 2. अमरदीप पुत्र रामनिवास मूल निवासी ग्राम गहबरा थाना मीरगंज जिला बरेली हाल निवासी कृष्णा कालोनी थाना ट्राँजिट कैंप रुद्रपुर जिला ऊधमसिँह नगर (उत्तराखंड) 3. हिमाँशु पुत्र अनिल नि0 गाँधी कालोनी थाना ट्राँजिट कैंप रुद्रपुर ऊधमसिँह नगर ( उत्तराखंड) 4. शेखर पुत्र नरेश चंद शर्मा निवासी ग्राम गलपुरा थाना शाहबाद जिला रामपुर

बरामदगी का विवरणः

1. होन्डा यूनिकोर्न रंग स्लेटी चेसिस न0 ME4KC201BF8018123 इंजन न0 KC20E80020200 2. हीरो स्पलेंडर प्लस रंग काला चेसिस न0 MBLHAW091KHD06603 , इंजन न0 HA10AGKHD17533 3. हीरो स्पलेंडर प्लस रंग काला चेसिस न0 01J20F00483, इंजन न0 01H18E29310 4. हीरो पैशन प्रो रंग काला चेसिस न0 MBLHA10AXDGA03242 इंजन न0 HA10ENDGA29595 5. हीरो स्प्लेंडर प्लस रंग काला नं0 UP22-AV-0517 चेसिस न0 MBLHAAW112MHH59110, इंजन न0 HA11EVMHH44275

अपराधिक इतिहासः

अपराधिक इतिहासः

1. कुलदीप पुत्र रामनिवास चतुर्वेदी मूल निवासी ग्राम गहबरा थाना मीरगंज जिला बरेली हाल पता निवासी कृष्णा कालोनी थाना ट्राँजिट कैंप रुद्रपुर जिला ऊधम सिँह नगर (उत्तराखंड)

1. मु0अ0स0 102/15 धारा 379/411 आईपीसी व 41/102 सीआरपीसी थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड)

2. मु0अ0स0 103/15 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420 आईपीसी थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड)

3. मु0अ0स0 362/19 धारा 379 आईपीसी थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) 4. मु0अ0स0 203/20 धारा 365/367/323 आईपीसी थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) 5. मु0अ0स0 299/18 धारा 307 आईपीसी थाना मिलक जिला रामपुर 6. मु0अ0स0 300/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मिलक जिला रामपुर 7. मु0अ0स0 385/15 धारा 363/366/373/504/506 आईपीसी थाना मिलक जिला रामपुर 8. मु0अ0स0 266/22 धारा 379/411/413 आईपीसी थाना सिरौली जनपद बरेली 9. मु0अ0सं0 260/22 धारा 379/411 आईपीसी थाना सिरौली, बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: