Bareilly News : 435 किलोग्राम गौवंशीय पशु का मांस बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,

प्रेस नोट दिनांक 15.09.2022 थाना बहेड़ी जनपद-बरेली।

बरेली। थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा चार कुन्टल पैंतीस किलो (435 किलोग्राम) गौवंशीय पशु का मांस बरामद कर तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,कब्जे से एक इलैक्ट्रानिक काँटा, दो लकडी के गुटके, 03 अदद छुरी लोहा व एक अदद गडासा लोहा इत्यादि सामान बरामद।

गोवध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली के कुशल पर्यवेक्षण में श्रीमान क्षेत्राधिकारी बहेड़ी ज⁰⁰नपद बरेली के निर्देशन में थाना बहेडी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास सूचना पर छतरी चौराहे के पास से अभियुक्त 1. मो0 सुहेल पुत्र मो0 असलम नि0 मो0 टांडा कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली 2. अफजल पुत्र हसमत उल्ला नि0 वार्ड न. 07 मो0 छोटी मस्जिद किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड 3. अंसार अहमद पुत्र मुख्त्यार अहमद नि0 मो0 नूरी नगर कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली को मय एक पिकअप गाड़ी बिना नम्बर जिसमें गौवंशीय पशु का मांस भरा हुआ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से मांस काटने व बेचने के उपकरण एक इलैक्ट्रानिक काँटा, दो लकडी के गुटके, 03 अदद छुरी लोहा व एक अदद गडासा लोहा आदि सामान बरामद किया गया । अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि यह मांस गौवशीय पशु का है तथा यह मांस हम लोगों ने कल रात आवारा गौवशींय पशुओं को उत्तराखण्ड के जंगल से पकड़कर काटकर लाये है जिस स्थान पर गौवशींय पशु को काटा उस स्थान के बारे में पूछने पर बताया कि रात का समय था अधेंरे में स्थान की जानकारी नही हो सकी । आज हम लोग इस गौवंशीय मांस को बेचने के लिए कस्बा बहेडी में आये थे।

भागे हुए अभियुक्त के बारे में पूछने पर बताया कि उसका नाम नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी वार्ड नं0 2 इस्लाम नगर जनता स्कूल के पास किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड है वही इस गाडी का मालिक व चालक भी है और वह भी हम तीनों के साथ गौवंशीय पशुओं को काटा था तथा यहां पर हम चारों लोग मांस बेचने आये थे । अभियुक्तों से पिकअप गाडी के कागजात तलब किये गये तो नहीं दिखा सके गाडी पिकअप को धारा 207 MV ACT में भी सीज किया गया । गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 1. मो0 सुहेल पुत्र मो0 असलम नि0 मो0 टांडा कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली । 2. अफजल पुत्र हसमत उल्ला नि0 वार्ड न. 07 मो0 छोटी मस्जिद किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड । 3. अंसार अहमद पुत्र मुख्त्यार अहमद नि0 मो0 नूरी नगर कस्बा व थाना बहेडी जिला बरेली।

फरार अभियुक्त का विवरणः- 1. नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी वार्ड नं0 2 इस्लाम नगर जनता स्कूल के पास किच्छा थाना किच्छा जनपद ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड।

बरामदगी का विवरणः- 1. चार कुन्टल पैंतीस किलो (435 किलोग्राम) गौवंशीय पशु का मांस 2. एक इलैक्ट्रानिक काँटा, दो लकडी के गुटके, 03 अदद छुरी लोहा व एक अदद गडासा लोहा।

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः- अभियुक्त मो0 सुहेलः- 1. मु0अ0सं0 742/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 थाना बहेडी 2. मु0अ0सं0 458/22 धारा 429/420/467/468 भादवि व 11 पशुओं के प्रति क्रूरता अधि0 3. मु0अ0सं0 459/22 धारा 3/25 A. Act थाना बहेड़ी थाना बरेली । 4. मु0अ0सं0 415/2019 धारा 429 भादवि थाना बहेड़ी थाना बरेली।

अभियुक्त अफजल उपरोक्तः- 1. मु0अ0सं0 742/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 थाना बहेडी

अभियुक्त अंसार अहमद उपरोक्तः- 1. मु0अ0सं0 742/2022 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 थाना बहेडी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः– 1. प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार थाना बहेडी जनपद बरेली । 1. निरीक्षक देवेन्द्र कुमार थाना बहेड़ी जनपद बरेली । 2. उ0नि0 विपिन तोमर थाना बहेडी जनपद बरेली । 3. हे0का0 117 महेन्द्र नाथ शुक्ला थाना बहेडी जनपद बरेली । 4. का0 3061 अंकुर कुमार थाना बहेडी जनपद बरेली । 5. का0 3060 विपिन कुमार थाना बहेडी जनपद बरेली । 6. का0 2225 आकाश राणा थाना बहेडी जनपद बरेली । 7. का0 1348 अमित कुमार थाना बहेडी जनपद बरेली।

#allrightsmagazine #bareillynews #bareillypolice.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: