Bareilly News : सर्व वैश्य समाज के युवक – युवतियो का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 15 सितंबर 2024 को
#वैवाहिक_परिचय_सम्मेलन #mla_cantt #sanjeevagarwal_mlacantt #allrightsmagazine
बरेली। मयूर अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट रजि. के तत्वावधान में ‘शुभ बंधन एक प्रयास” विवाह योग्य सर्व वैश्य समाज के युवक-युवतियों हेतु वैवाहिक परिचय मंच का आयोजन आगामी 15 सितंबर श्री बांके बिहारी मन्दिर में होगा।
यह जानकारी मयूर अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव, संस्थापक एवं ट्रस्टी विमल कुमार अग्रवाल ने एक प्रेसवार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के कर कमलों से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा
उन्होंने यह भी बताया कि 15 सितम्बर को परिचय मंच पत्रिका’ का विमोचन किया जाएगा, जिसमें कुल 232 युवकों एवम् 72 युवतियों का विवरण होगा।
परिचय मंच का उद्देश्य वैश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मिलन समारोह आयोजित कर अभिभावकों व परिजनों को एक मंच पर मिलाना है।
आधुनिक जीवन के व्यस्त दौर में इससे अभिभावकों को अपने बच्चों के रिश्ते तय करने में आसानी होती है। अक्सर समय अभाव के कारण अभिभावकों को अपनी संतानो के लिए रिश्तें ढूंढने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
ट्रस्ट के प्रयास से आगामी 15 सितम्बर को आयोजित होने जा रहे वैवाहिक समारोह में अब तक कुल 65 पजीकरण हो चुके है, जिसमें 50 युवक व 15 युवती के पंजीकरण हुए है, 15 सितंबर तक 100 पंजीकरण का लक्ष्य पूर्ण होने की संभावना है।
कार्यक्रम में बरेली, पीलीभीत, बदायूं, मुरादाबाद, काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी किच्छा, सितारगंज, खटीमा, शाहजहांपुर, रामपुर, गजरौला, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मेरठ, मोदीनगर, आगरा, खुदागंज, गावों, धनोरा मंडी, तिलहर आदि स्थानों से युवक युवती व उनके अभिभावक एवं परिजन आ रहे हैं।
युवकों के लिए पंजीकरण राशि 1000 रुपए है, इस कार्यक्रम के लिए युवती से किसी भी प्रकार का कोई भी पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
प्रेसवार्ता के दौरान रेनू अग्रवाल अध्यक्ष , विमल कुमार अग्रवाल , अरुण अग्रवाल , रुचि अग्रवाल , संदीप अग्रवाल , हर्ष अग्रवाल एडवोकेट , हर्षित गुप्ता , रोहित राकेश, सीमा जैन, रागिनी अग्रवाल, डॉ वागीश वैश्य, डॉ सचिन अग्रवाल, डॉ मधु गुप्ता, डॉ रुचिन अग्रवाल, राम अग्रवाल, संदीप अग्रवाल (मिंटू), उमेश अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, बलराम कृष्ण अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल