Bareilly news : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
बरेली बहेड़ी रोड पर काम से जाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों घायल हो गए घायलों को अस्पताल पहुंचाया इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।
जिला पीलीभीत थाना जहानाबाद गांव रामनगर निवासी राम अवतार 32 वर्षीय पुत्र मदनलाल अपने घर से मोटरसाइकिल के द्वारा राजा राम के साथ बहेड़ी रोड रम्पुरा जा रहा था रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे रामअवतार मदनलाल दोनों घायल हो गए घायलों को एम्बुलेंस के द्वारा जहानाबाद सीएचसी भर्ती कराया । रामअवतार की हालत गंभीर होने पर पीलीभीत के जिला अस्पताल रेफर कर दिया । पीलीभीत से डॉक्टर ने बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया इलाज के दौरान रामअवतार की मौत हो गई। रामअवतार की पत्नी माधुरी देवी और एक लड़का दो लड़की हैं मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।