Bareilly News : महिलाओं की दोपहिया वाहन सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का DM शिवाकान्त द्विवेदी ने हरीझंडी दिखाकर शुभारंभ
#allrightsmagazine #bareillynews #dmbareilly #bareilly #latestnews
बरेली, 15 जनवरी। डीटी आई से महिलाओं की दो पहिया वाहन सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया रैली डी टी आई से गांधी उद्यान सर्किट हाउस चौराहा होते हुए वापस डी टी आई में समापन हुई तथा सड़क सुरक्षा वाहन से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर सी.ओ. ट्रैफिक श्री वैद्यनाथ प्रसाद, ए.आर.टी.ओ. प्रशासन श्री मनोज सिंह, पी.टी.ओ. श्री आरिफ खान, आर.ई. श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह, आर.टी.ओ. ऑफिस का समस्त स्टाफ और सिविल डिफेंस के महिला वॉलिंटियर्स द्वारा रैली में प्रतिभाग किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन