Bareilly News : बरेली में पहली बार नेशनल अंडर 17 बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar
बरेली में पहली बार नेशनल अंडर 17 बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली में नेशनल अंडर 17 बालक बालिका बॉलीबॉल प्रतियोगिता का पहली बार आयोजन किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के बच्चे हिस्सा लेने जा रहे है ऐसे जानकारी बरेली के ज्वाइंट डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा बरेली मंडल राकेश कुमार ने दी उन्होंने बताया कि बरेली में पहली बार इतनी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा राकेश कुमार ने बताया ये प्रतियोगिता बरेली राजकीय इंटर कॉलेज बरेली में 6 नवंबर को शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि अभी तक यह प्रतियोगिता दिल्ली तथा अन्य शहरों में होती थी बरेली में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह बरेली के लिए बहुत ही गौरव की बात है उत्तर प्रदेश में 5 जगह नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन होने का मौका मिला है जिसमें बरेली भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि सभी टीमें बेहतर प्रदर्शन करें उन्होंने कहा कि टीम के रहने खाने तथा उसके कोचों के रहने खाने की पूरी व्यवस्था की गई है तथा उनके आवागमन में कोई दिक्कत ना आए इसका भी पूरा इंतजाम किया गया है।
उन्होंने बताया कि 70 टीमों के 809 खिलाड़ियों का पंजीकरण हुआ था और अभी तक 46 टीमें आ चुकी उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी टीम पहुंचेंगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्यों सरकारें खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए निरंतर प्रयास कर रही है इसी को लेकर ये कदम उठाए जा रहे हैं पहले जो खेलों के प्रति धारणा थी अब वो बदल रही है अब धारणा ये आ गई है कि खेलोगे तो बढ़ोगे।
उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो खेल के प्रति अपने प्रयास को जारी रखें उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने अपने सीमित संसाधनों से बेहतर प्रदर्शन किया और आज उन खिलाड़ियों ने एक अच्छा मुकाम हासिल किया उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने सीमित संसाधनों से अपने खेल के हुनर को बेहतर करने का प्रयास करें और खेल में बेहतर भविष्य है जिससे वह खुद को एक ऊंचे शिखर पर खुद को अपनी लगन और मेहनत से पहुंचा सकते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल