Bareilly news : बरात की बस अनियंत्रित होकर पलटी 3 दर्जन से ज्यादा घायल
बरेली जिला बदायूं के गांव वभिया नगला थाना अलापुर निवासी ओमपाल के लड़का संजीब की शादी थी
उसकी बरात मथाना बिशारतगंज के गांव मुशर्कपुर में आई थी । रात में 3:00 बजे बरात की एक बस वापस बदायूं जा रही थी ड्राइवर नशे की हालत में होने के कारण बस को तेज रफ्तार चला रहा था बस अनियंत्रित होकर रामगंगा और अखा गांव के बीच में बस पलट गई जिसमें तुलाराम राम सिंह , कुँवर पाल , रामनाथ , दिनेश भगवत , महिपाल , किशन लाल , सहित 3 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।