Bareilly news : पूरा देश आज हर्षोल्लास के साथ आजादी का 75वां अमृत मोहत्सव मना रहा है- मा. राज्यमंत्री
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 15 अगस्त। मा. राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश डा. अरुण कुमार ने कहा कि पूरा देश आज हर्षोल्लास के साथ आजादी का 75वां अमृत मोहत्सव मना रहा है वह आप लोगों के बुजुर्गों की देन है उन्होंने कहा कि आज का यह आजादी का यह 75 वां अमृत मोहत्सव अपने आप में विशेष है।
मा. राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) वन एवं पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश डा. अरुण कुमार आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान कर रहे थे। सम्मान समारोह में जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी अपर जिलाधिकारी सदर डा. आर.डी.पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री संतोष बहादुर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती रितु पुनिया सहित समस्त स्वतन्त्रता सेनानियों के पूर्वज/परिवारीजन उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बरेली जनपद में बडे हर्षोल्लास के साथ आजादी का 75 वां अमृत मोहत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम किया जा रहा है उन्होंने समस्त स्वतन्त्रता सेनानियों के परिजनों से अपील की कि जब 17 अगस्त को अपने घरों से झण्डे उतारें तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखा जाये जिससे कि आने वाली पीढ़ीयां आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को याद रखे