Bareilly news : दूसरे की लड़ाई में बचाने गई युवक को घर में घुसकर दबंगों ने पीटा
दूसरे की लड़ाई में बचाने गई युवक को घर में घुसकर दबंगों ने पीटा युवक और उसकी पत्नी ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली । थाना नवाबगंज क्षेत्र के कुआं टांडा के रहने वाली उर्मिला पत्नी परमानंद ने एसएसपी को शिकायत में बताया मेरे ही गांव के रहने वाले नन्ने युद्धवीर आपस में लड़ाई लड़ रहे थे मेरे पति उनका मामला शांत कराने गए तो मैं दोनों शांत हो गए उसके बाद शाम को हमारे घर में दोनों आ गए और कहा कि तू हम दोनों के मामले पर क्यों बोला और उन्होंने मेरी बीवी और मुझे खूब मारा पीटा।