Bareilly news : दबंगों ने महिला के मकान पर किया कब्जा
दबंगों ने महिला के मकान पर किया कब्जा महिला ने की एसएसपी को दिया शिकायती पत्र शिकायत
बरेली । शकीला बानो पत्नी हुजूर अहमद निवासी ग्राम टांडा सज्जाद थाना नवाबगंज की रहने वाली हैं उन्होंने एसएसपी को शिकायत में बताया कमजोर समझ कर मेरे मकान पर अवैध कब्जा अभी वह मत पुत्र अब्दुल लतीफ ने कर लिया है
वह बदमाश किस्म के आदमी है मेरे घर में निर्माण करा रहे थे जब मैंने उन्हें रोका तो तो उन्होंने मुझसे मारपीट की और कहा तेरा मकान नहीं है कि मेरा मकान है तुझसे जो कर मिले वह कर ले