Bareilly News : थाना बहेड़ी bareilly police द्वारा अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को किया गिरफ्तार ।
बरेली I दिनांक 04.01.2023 को थाना बहेडी पर प्राप्त तहरीरी सूचना कि अभियुक्त राजेश सागर उर्फ राजेश कुमार पुत्र उग्रसेन सागर नि0 मौ0 जाजूनागर कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली के द्वारा पिता होते हुए अपनी पुत्री उम्र करीब 7 वर्ष के साथ अश्लील हरकत कर बार-बार बलात्कार करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 009/23 धारा 376AB/376(2)N/376(2)च भादवि व 5LMN/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के द्वारा अपराध व अपराधियों पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बरेली के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बहेडी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियुक्त राजेश सागर उर्फ राजेश कुमार पुत्र उग्रसेन सागर नि0 मौ0 जाजूनागर कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली को आज दिनांक 05.01.2023 को सरकस फाटक से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः– 1. राजेश सागर उर्फ राजेश कुमार पुत्र उग्रसेन सागर नि0 मौ0 जाजूनागर कस्बा व थाना बहेड़ी जिला बरेली उम्र 28 वर्ष
आपराधिक इतिहासः– 1. मु0अ0सं0 009/23 धारा 376AB/376(2)N/376(2)च भादवि व 5LMN/6 पाक्सो एक्ट (थाना बहेडी) 2. मु0अ0सं0 0090/17 धारा 354/366 भादवि व 8 पाक्सो एक्ट (थाना प्रेमनगर)
गिरफ्तारी करने वाले अधि0/कर्मचारीगण का नामः– 1. निरीक्षक अपराध श्री विजयबहादुर सिह 2. उ0नि0 श्री योगेन्द्र सिह 3. का0 1836 संजीव कुमार 4. का0 2225 आकाश राणा
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन