Bareilly News : गरीब शक्ति दल ने बिजली की समस्या को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
बरेली । जनता के मकानों की संख्या की बात करें तो लाखों करोड़ों की संख्या में मकान आवासीय बने हुए है. कच्चे झोपडी के भी मकान तामीर हैं जिसका लेखा जोखा उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग तथा शासनिक, प्रशासनिक अधिकारियों के पास सरकारी अभिलेखों में नहीं है। जरा विचार करें कि जब भवनों की संख्या नहीं है तो बिजली कनेक्शनों की संख्या कैसे होगी।
यदि बरेली जिले की बात की जाये तो पावर कारपोरेशन / बिजली विभाग के जे0ई0 से लेकर लाईन मैनों द्वारा बिना सूचना दिये घरों घुसना बिजली काटना, बरेली जिले में बिजली की चोरी कराना, चहेतों को बिजली मुफ्त देना, बिना कनेक्शनों के बिजली देना तथा ऑनलाईन बिजली कनेक्शन लेने वालों से अवैध वसूली करना, न देने पर त्रुटियां बनाकर आवेदन पत्रों को खारिज करना तथा बिजली चोरी करने को मजबूर करना तथा यह कार्य पूरे बरेली जिले में बिजली विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा खुलेआम चलाया जा रहा है।
पूरे बरेली जिले यदि उच्चस्तरीय स्पेशल एस०आई०टी० गठन कर जिले के मकानों का सर्वे (शहरी/ग्रामीण) क्षेत्रों में कराया जाये तो बिजली विभाग का घोटाला पकड़ा जा सकता है। इसी प्रकार सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में (शहरी/ग्रामीण) क्षेत्रों में भी बिजली विभाग का बड़ा खेल बिजली चोरी का जेई और लाईनमैनों द्वारा चल रहा है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल