Bareilly News : खानकाहे नियाजिया में मनाया गया उर्से ख्वाजा गरीब नवाज़
बरेली। बरेली की दरगाह खानकहे नियाजिया में आज बड़ी अकीदत के साथ ख्वाजा गरीब नवाज का कुल मनाया गया दरगाह पर फाताह पड़ी गई और तबर्रुक वितरित किया
इस मौके पर उन्होंने मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी दरगाह के हजरत कासिम मियां नियाज़ी ने कुल में शरीक होने वाले अकीदतमंदों का शुक्रिया अदा किया।