Bareilly News : अस्पतालों के कपड़े नाले के पानी में धुलाई-तो क्या बीमारी बड़ेगी या फिर घटेगी बड़ा सवाल है?
बरेली। देखिए निजी अस्पतालों की निजी मनमानी, किस तरह से नाले के पानी में कपड़े की धुलाई की जा रही है इन्ही कपड़ों को डाक्टर अप्रेशन थेटर में पहनते हैं और यही कपड़े मरीजों की पहनाए जाते हैं, ऐसी गंदगी से कपड़े की धुलाई होगी
तो क्या बीमारी बड़ेगी या फिर घटेगी बड़ा सवाल है देखिए दिवाकर अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर कर्मचारी नगर बरेली के मरीजों को पहनने वाले कपड़े किस पानी में धुले जा रहे हैं। कोन करेगा ऐसे अस्पतालो पर कार्यवाही, नियमों को ताक में रखकर मनमानी की जा रही है।