बरेली के पोस्टमार्टम हाउस पर एम्बुलेंश से सास बहू की लाश उतार रही है पोस्टमार्टम हाउस के किसी कर्मचारी ने हाथ नही लगाया और साथ मे महिला पुलिस सब खड़े देखते रहे थाना जहानाबाद के गांव कटी सियाबाड़ी जिला पीलीभीत निवासी 13 अगस्त को गीता उसके पति बबलू में झगड़ा हो गया बबलू शराब पीकर आया था झगड़े के दौरान बबलू ने अपनी पत्नी पर तेल डालकर आग लगा दी जिसमे पति पत्नी दोनों जल गए दोनो को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गीता की मौत हो गई पति अस्पताल में भर्ती है पुलिस ने गीता का शव पोस्टमार्टम को भेजा एम्बुलेंश से एम्बुलेंश से सास ने खुद शव उतारा