Bareilly-बिजली विभाग की लापरवाही बिजली लाइनमैन ट्रांसफार्मर करंट लगने से कटा हाथ एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली । चंद्र पाल पुत्र शालिग्राम निवासी अंबेडकरनगर थाना फतेहगंज पूर्वी के रहने वाले हैं
उन्होंने एसएसपी को शिकायत में बताया बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन का कार्य करता हूं मुझे सूचना मिली गांव में ट्रांसफार्म खराब है मैंने सेट डाउन करा कर ट्रांसफार्म सही करने लगा अचानक बिजली विभाग वालों ने लाइन खोल दी जिससे मैं झुलस गया और मेरा हाथ बुरे तरीके से खराब हो गया जिसे डॉक्टर ने काट दिया ना ही मुझे आज तक बिजली विभाग से कोई मदद मिली है इसी को लेकर मैंने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !