*बरेली-* राज्यमार्ग पीलीभीत रोड ग्राम मुड़िया अहमद नगर भारत कोचिंग सेंटर के सामने एवं बरेली नाथ नगरी हवाईअड्डा से 500
मीटर दूरी पर एवम रेडिसन 5 स्टार होटल की 500 मीटर दूरी पर एक भारी पाकड़ का पेड़ रात में राज्य मार्ग पर उखड़ कर गिर जाने के कारण पूरा यातायात बाधित है एवम बिजली के खंभे 11000 वोल्टेज के एवम 440 वोल्टेज के टूट कर गिर जाने से बिजली भी बरेली नाथ नगरी हवाई अड्डा सहित पूरे क्षेत्र की वन्द है पर प्रशासन बिजली विभाग बेखबर है और रोड पूरी तरह से जाम है । बरेली से पीलीभीत जाने वाले वाहन एवम पीलीभीत से बरेली जाने वाले वाहन जाम से जूझ रहे हैं।