Bareilly : निर्वाचन शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक तैयारियों के दृष्टिगत बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 15 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने की तैयारियों के संबंध में समस्त सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्वाचन प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारीगण के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कानून व्यवस्था की समीक्षा की, जिसमें गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के साथ साथ क्रिटिकल एवं वल्नेरेबिल बूथों, विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन, गुंडा एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट के मामलों, धनराशि के सीजर एवं अन्य प्रकरणों में दर्ज हुए मुकदमो में हुई कार्रवाई की समीक्षा की गयी तथा सीसीटीवी कैमरा, कम्युनिकेशन प्लान, रूट चार्ट एवं परिवहन आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम विगत बैठक की अनुपालन की समीक्षा करते हुये जानकारी ली कि कर्मचारियों का डाटा फीडिंग का प्रमाण पत्र सभी विभागों द्वारा दे दिया गया है अथवा नहीं।
जिलाधिकारी ने ग्राम वार वीडियो कैमरों की उपलब्धता की समीक्षा करते हुये पाया कि ग्राम पंचायतों में कैमरों की उपलब्धता नहीं है। जिस पर जिलाधिकारी ने दो-चार एजेंसियों से कैमरा मय संचालक के किराये की रिपोर्ट लेते हुये आयोग को भेजने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी को ट्रेनिंग के बारे में अवगत कराया गया कि मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान करने सम्बन्धी भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन, गुंडा एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, धनराशि के सीजर एवं अन्य प्रकरणों में दर्ज हुए लम्बित मुकदमों के बारे में भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने क्रिटिकल व वनरेबल बूथों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्वाचन शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया के निगरानी हेतु कार्मिकों की नियुक्ति के सम्बन्ध में निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी देहात मुकेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़