Bareilly : निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की बैठक कर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा क्षेत्र बरेली की विधानसभा नवाबगंज के क्रिटिकल/पूर्व में वल्नरेबल, महिला बूथ, आदर्श मतदान केंद्र, स्वीप कार्यक्रम, जनपद पीलीभीत की सीमा पर स्थापित एसएसटी/एफएसटी टीम नाका आदि का किया निरीक्षण
बरेली, 27 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान के साथ लोकसभा क्षेत्र बरेली की विधानसभा नवाबगंज का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम मैसकॉट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज में सिक्योरिटी फोर्स ठहरने की दृष्टि से व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया जहां पर सभी व्यवस्थाएं उचित पायी गयी, निर्देश दिये गये कि यहां पर कॉलेज कैम्पस में किसी भी पार्टी का बैनर, पोस्टर आदि लगा हुआ नहीं होना चाहिए।
उक्त के उपरांत उच्च प्राथमिक विद्यालय लभेड़ा उर्फ बुलन्दनगर में क्रिटिकल/वल्नरेबल मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 86 का निरीक्षण किया गया साथ ही स्थानीय लोगों से संवाद कर जानकारी ली गयी कि गांव में कानून व्यवस्था से सम्बन्धी कोई समस्या तो नहीं है और बीएलओ को निर्देश दिये गये कि मतदाता पर्ची शतप्रतिशत बांटी जायें तथा लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाये।
उक्त के उपरांत प्राथमिक विद्यालय टांडा सादात व राजकीय हाईस्कूल टांडा सादात मतदान केन्द्र पर पूर्व के निर्वाचनों में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण निरीक्षण किया गया साथ ही मतदाताओं से संवाद भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान को निर्देश दिये गये कि गांव के लोगों को प्रेरित करें, जिससे लोग अधिक से अधिक मतदान करें और मतदान प्रतिशत बढ़ें।
बीएलओ को निर्देश दिये गये कि क्षेत्र में भेजकर सत्यापन कराया जाये कि मतदाता सूची में अंकित लोगों में से किसी की मृत्यु हुई है अथवा वह अन्यत्र रहने लगे हैं ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये जायें।
उक्त के उपरांत राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में बने मतदेय स्थल संख्या 171 तथा कक्ष संख्या 01 में बने महिला कार्मिक द्वारा प्रबंधित बूथ का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज में किये जा रहे मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों का भी निरीक्षण किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बनायी गयी रंगोलियों को देखा और सराहना भी की तथा स्कूल में सेल्फी प्वाइंट बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
उक्त के उपरांत जे0पी0एन0 इण्टर कॉलेज नवाबगंज में बने मॉडल मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया और और निर्देश दिये गये कि वोटिंग से पूर्व मतदान केन्द्र पर मच्छरों की रोकथाम हेतु खिड़कियों में जाली लगवायी जायें तथा बीएलओ के सहयोग से बूथ की कमियों को दूर कराया जाये।
उक्त के उपरांत ग्राम इनायतपुर जनपद पीलीभीत की सीमा पर स्थापित एसएसटी/एफएसटी नाका टीम का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिये गये कि गाड़ियों की चेंकिग के समय गाड़ी की डिग्गी खोलने व बंद करने तक की वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाये तथा रजिस्टर में समस्त सूचनाएं भरी जायें। निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि गाड़ियों के नम्बर प्लेट व सवारियों की फोटो अवश्य की जाये तथा जो गाड़ी संदिग्ध दिखे उसे ही रोका जाये।
उक्त के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 से सम्बंधित अधिकारियों के साथ तहसील नवाबगंज स्थित सभागार में बैठक की।
बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि चुनाव के दिन सभी व्यवस्थाएं को उचित रखी जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
सभी सम्बन्धित ए.बी.एस.ए. समस्त बूथों में पीने के पानी, पंखे, विद्युत की उचित व्यवस्था रखें तथा मतदान से एक दिन पूर्व जब पोलिंग पार्टियां आती है तो उन्हें भोजन की समस्या होती है ऐसी स्थिति में पोलिंग पार्टी के लिये भोजन की व्यवस्था स्कूल रसोईया द्वारा भुगतान के आधार पर करायी जायेगी।
लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये गये कि जिन पोलिंग बूथों के पहुंच मार्ग में गढ़ढे हो गये हैं उसे शीघ्र सही कराया जाये तहसीलदार नवाबगंज को निर्देश दिये गये कि समस्त बूथों पर मतदाताओं के लिये ग्रामनिधि के सहयोग से टीनशेड बनवाया जाये, जिससे मतदाताओं को भीषण गर्मी का सामना न करना पड़े।
जल निगम को निर्देश दिये गये कि जिन बूथों पर अभी तक हैण्ड पम्प रिबोर नहीं हो पाये हैं उन्हें मतदान के 10 दिन पूर्व अनिवार्य रुप से रिबोर कराया जाये। विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि यदि किसी स्कूल में विद्युत का बिल बकाया है और उसका कनेक्शन काट दिया गया है तो उसे चुनाव से पूर्व जोड़ दिया जाये।
समस्त एम.ओ.आई.सी को निर्देश दिये गये कि किसी को भी फर्जी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ना दिया जाये। समस्त बी.डी.ओ. को निर्देश दिये गये कि मतदाता जागरूकता गीत सुबह और शाम को हर गांव-गांव में बजवाया जाये, जिससे कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें और मतदान करें तथा वोटर पर्ची को घर घर जाकर शत प्रतिशत बटवाया जाये।
पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये गये कि अपने क्षेत्रों का भ्रमण अवश्य कर लें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। किसी भी सरकारी बिल्डिंग/वाहन पर किसी भी राजनैतिक दल का झण्डा नहीं लगा होना चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने पोलिंग सेण्टर को अवश्य देख लें कि वहां पर किसी प्रकार का ईट/पत्थर ना पड़ा हो। पुलिस फोर्स के रुकने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर लें। अवैध शराब, असलहा, एन.डी.पी.एस. की सूचनाएं एकत्रित कर कार्यवाही करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, उप जिलाधिकारी नवाबगंज गोविन्द मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल