Bareilly : पोलिंग पार्टी रवानगी एवं ई0वी0एम0 प्राप्ति के समय कोई असुविधा न हो, उक्त के संबंध में दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने परसाखेड़ा स्थित लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की पोलिंग पार्टियों के रवानगी एवं ई0वी0एम0 प्राप्ति स्थल की पार्किंग व्यवस्था का किया निरीक्षण
बरेली, 30 अप्रैल। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत लोकसभा क्षेत्र 24-आंवला तथा 25-बरेली के तृतीय चरण हेतु पोलिंग पार्टियों के रवानगी एवं ई0वी0एम0 प्राप्ति स्थल की पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पोलिंग पार्टी रवानगी एवं ई0वी0एम0 प्राप्ति के समय कोई असुविधा न हो।
निरीक्षण के समय समस्त सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व निष्पक्षता के साथ करें। मतदान कार्मिकों को निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री उपलब्ध कराने, उसका मिलान करने आदि के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता पी.डब्लू.डी. को निर्देश दिये गये कि पोलिंग पार्टी जिस रास्ते से होकर गुजरेगी उस रास्ते को सही कराया जाये तथा 03 मई तक निर्वाचन से सम्बंधित सभी कार्यों को पूर्ण करा लिया जाये।
अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग को निर्देश दिये गये कि पार्किंग स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। अपर नगर आयुक्त को पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल व आस-पास साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ए.आर.टी.ओ. को निर्देश दिये गये कि समस्त रास्तो में दो दिन के अन्दर बैरियर लगाया जाये और बस चालक को पहले से ही जानकारी दे दी जाये कि उन्हें किस रूट से होकर जाना है तथा वहां बैरिकेडिंग व साइनेज बोर्ड लगाया जाये।बताया गया कि जिन गाड़ियों से ई.वी.एम. जाये उन गाड़ियों में जी.पी.एस. अवश्य लगा हो, जिससे ट्रैक किया जा सकें।
अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देश दिये गये कि बसों की सूची वाहन चालक सहित बनाकर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) को उपलब्ध करा दी जाये।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एस.पी. सिटी राहुल भाटी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल