Bareilly : परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी ने जनपद में आयोजित संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा- 2024 को सफलतापूर्वक कराने तथा परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
बरेली, 16 जून। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान के साथ आज जनपद में आयोजित संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा- 2024 को सफलतापूर्वक कराने तथा परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा का निरीक्षण किया।
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा आज दो पालियों (प्रथम पाली पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक व द्वितीय पाली अपरान्ह 02.30 बजे से 04.30 बजे तक जनपद में 41 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने प्रथम पाली की परीक्षा में बरेली इंटर कॉलेज, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, गुलाब राय इंटर कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल में बनाये गए केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बरेली कॉलेज बनाए गए परीक्षा केंद्र ब्लॉक ई व ए में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों से भी बात की और पेपर के बारे में जानकारी ली।
उक्त के उपरांत द्वितीय पाली की परीक्षा में जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, श्री पीसी आजाद इंटर कॉलेज एवं कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में बनाये गए परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा।
निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल