बरेली NC के छात्र से कुकर्म
बरेली के थाना क्यूलड़िया के ग्राम मैथी नवदिया निवासी 7 बर्षीय NC के छात्र को गांव के 22 बर्षीय सोनू ने किशोर से बीड़ी मंगवाई, फिर सोनू किशोर को बुलाकर घूमने के बहाने गन्ने के खेत मे ले गया, गन्ने के खेत मे किशोर का नेकर उतार कर कुकर्म किया शाम को घर पहुचा तो किशोर शहमा हुआ था पिता ने खाना खाने को कहा तो किशोर ने मना कर दिया और रोने लगा पिता ने पूछा तो किशोर ने पूरी बात बताई कहा मुझे सोनू गन्ने के खेत मे घूमने के बहाने ले गया और मेरे साथ गलत काम किया है किशोर के खून निकल रहा था पिता अपने बेटे को लेकर क्युलड़िया थाने पहुचा पुलिस ने मुकदमा लिख कार्यवाई शुरू कर दी और सोनू को गिरफ्तार कर लिया.