Bareilly-Nawabganj-बिजली का कनेक्शन होते हुए भी जेई ने लिखवा दिया बिजली चोरी का मुकदमा
बरेली I नवाबगंज ग्राम फाजिलपुर मैं बिजली विभाग ने गरीबों पर लंबे जुर्माने के मुकदमे लगाए। पीड़ित लोगों ने पैनी नजर सामाजिक संस्था से संपर्क किया
तब संस्था अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार फाजिलपुर पहुंच कर पूरे मामले की गहराई से जांच की। मामला यह था गांव में बिजली के तार आंधी में टूट जाने से पर लोगों ने संबंधित जेई हो कुछ ने लाइनमैन को फोन कर सूचना दी सूचना देने के उपरांत जब कोई बिजली ठीक करने नहीं आया तो गर्मी से परेशान होकर लोगों ने कटिया डालकर बिजली जला ली । उसके पश्चात किसी ने मुखबिरी करके गांव में बिजली विभाग का दस्ता भेज दिया रात के 3:00 बजे गांव में पहुंचकर लोगो पर मुकदमा दर्ज कर दिया इसकी पूरी जानकारी करने के पश्चात संस्था अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा कि बिजली विभाग इस तरह पैसे उगाई करने का खेल कर रहा है क्षेत्रीय लोगों ने यह भी बताया कि कई लोगों से वहीं पर पैसे लेकर संबंधित जेई ने मुकदमा नहीं दर्ज किया।चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया लंबा जुर्माना उनके ऊपर ठोका गया है वह लोग जुर्माना देने में देने में अक्षम है और उनसे भी पैसे की मांग की गई थी। तब लोग संस्था के पास के आए । संस्था अध्यक्ष ने कहा कल वह क्षेत्र अधिकारी से मिलकर इस संबंध में प्रार्थना पत्र सौंपेगी ।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !