Bareilly-Nawabganj:ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास के नाम पर युवक से ₹20 . 000 की ठगी की
बरेली I शिशुपाल नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अखचारपुर मनिया समाधान नबावगंज रहने वाले हैं ।
प्रार्थी एक गरीब मजदूरपति से ग्रामपूर्व प्रधान दीपचन्द्र पुत्र श्री ईश्वरी प्रसाद के समय में प्रभावी आहार योजना के अन्तर्गत आवास आया था । आवास बनवाने के नाम पराधी से 10,000 / – 50 लिये थे , रूपये न देने पर आवास बनवाने को सलमटोल करता रहता था । तो प्रार्थी ने अपने ही द्घारू भैंस बेचकर 1000- रू ) दिये थे , कुछ ही समय में प्रार्थी के आवास के लिये 10,000 – रूर पहली किस्त आयी उसमें से 20,000 / – रूपये प्रार्थी से उक्त प्रधान न और मांग की प्रार्थी द्वारा 20,000 / – रू ) न देने की बात कहने पर उक्त प्रधान का पुत्र जितेन्द्र कुमार 2-3 दिन के बाद प्रार्थी के पास आया और खाता गलत होने का बहाना बताकर प्रार्थी की पास बुक और एक शपथपत्र बनवाया था प्रार्थी साक्षर है और पढ़ना लिखना नहीं जानता है और प्रार्थी की पासबुक से जितेन्द्र कुमार ने किसी मिनी शाखा से सांठ – गांठ कर एक ही तारीख में दस – दस हजार रूपया निकाल लिया । जब इसकी जानकारी हुई इसकी शिकायत मैने उक्त प्रधान से शिकायत की तो मुहार मुझे लड़ने झगड़ने पर उतारू हो गये । उक्त जितेन्द्र ने धमकी दी कि मेरी सरकार भी उसी समय प्रार्थी ने थाना नबावगंज में एक प्रार्थना पत्र दिन जहां चाहे वहां शिकायत कर ले मेरा कोई कुछ नहीं बिगड़ पाएगा I
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !