Bareilly-राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया जेल भरो आंदोलन।
बरेली। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पहलवान यादव के नेतृत्व में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन किया
और जेल भरो आंदोलन चलाया उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना की जाए किसान विरोधी तीनों काले कानून वापस लिए जाएं ईवीएम के साथ लगी पेपरट्रेल मशीन से निकलने वाली पर्चियों का 100% मिलान करने या फिर बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग भी की है उन्होंने कहा कि के सरकार द्वारा तीन किसी कानून जुलाई गए थे यह तीनों किसानों के विरोध में है इससे किसान पूरी तरह से पूंजीपतियों के आधीन हो जाएगा एवं खाद्यान्न दलहन तिलहन किसानों के मजदूर एवं तमाम गरीब तबके के लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे इसलिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मांग की है कि तीनों काले कानून तुरंत वापस लिए जाएं पुरोहित यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 8 अक्टूबर 2003 को एक निर्णय दिया कि केवल ईवीएम मशीन से स्वतंत्र और निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव नहीं हो सकता इसलिए ईवीएम के साथ में पेपरट्रेल मशीन लगाया जाए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में विधानसभा में लोकसभा के चुनाव में ईवीएम के घोटाले को रोकने के लिए पेपरट्रेल मशीन लगाई जा रही है लेकिन जब तक पेपरट्रेल से निकलने वाली प्रतियों का 100% मिलान नहीं कराया जा सकता तब तक निष्पक्ष चुनाव राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने यह भी मांग की की निजी करन समाप्त किया जाए विजिबल समाप्त ना होने तक सभी निजी क्षेत्रों में 100% संवैधानिक आरक्षण दिया जाए सभी सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों का वर्ष अप्रैल 2004 से बंद पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए असम में एनआरसी के कारण 19 लाख लोग नागरिकता से वंचित हुए इसमें 14 लाख एससी एसटी ओबीसी के लोग एवं 5लाख अल्पसंख्यक लोग थे दस्तावेजों के अभाव में एक बड़ी आबादी नागरिकता के अधिकार से वंचित हो जाएगी इसलिए हम सी ए ए ,एनपीआर एनआरसी के विरोध में है एनआरसी लागू करना है तो डीएनए के आधार पर लागू किया जाए जेल भरो आंदोलन चलाने वालों में महेश कठेरिया सुरेश चंद बौद्ध प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विपिन पटेल ज्ञानेंद्र सिंह पटेल सुरेश चंद्र महेश कुमार संजीव कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !