बरेली : नाथ नगरी बरेली जलभिषेक समिति ने तुलसी पूजन का आयोजन किया
नाथ नगरी बरेली जलभिषेक समिति ने तुलसी पूजन का आयोजन किया
बरेली आज नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति ने मंदिर सेठ गिरधारी लाल श्यामगंज में तुलसी पूजन श्री राम स्तुति एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर गुरु गोविंद सिंह जी एवं उनके पूरे परिवार को याद किया जिन्होंने हिंदू धर्म की रक्षार्थ अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया सभी उपस्थित सदस्यों ने हिंदू समाज के प्रति सदाआस्थावान रहने एवं धर्म समाज की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया कार्यक्रम में बृजवासी लाल अग्रवाल आशुतोष अग्रवाल मनोज देवल शलभ सक्सेना तीरथराम मूलचंदानी रोहित अग्रवाल कपिल गुप्ता संजय अर्पित अनुराग रामस्नेही शर्मा पं मुकेश जी भावना पांडे रितेश आदि ने सहभागिता की
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन