Bareilly-नाना ने नाबालिग लड़की के बच्चे का किया सौदा बालिग हो फिर किया निकाह बच्चा पाने को दर-दर भटकती माँ
बरेली थाना किला अभी तक आपने देखा होगा दरिंदे बच्चों को किडनैप कर लेते है बच्चों का सौदा कर देते है
ये दरिंदगी तो आपने अक्सर देखी होगी पर आपने सुना है कि नाना ने तुरंत पैदा हुए नाती को बेच दिया आज एक ऐसा ही मामला बरेली थाना किले में सामने आया है एसएसपी दफ्तर शिकायत लेकर पहुची महिला ने बताया कि मैंने निकाह नाबालिग थी तभी कर लिया था पर मेरे पिता मेरे शौहर को पसंद नही करते थे इसलिए उन्होंने हमें प्यार से घर बुलाकर मेरे साथ मारपीट की और मेरे शौहर को मेरे ही बलात्कार का मुकादमा लगवा कर जेल भिजवा दिया। जिनको तीन साल की सजा हो गई थी। उस बखत मैं गर्भवती थी कुछ महीनों बाद जब मेरी डिलेवरी हुई तो मुझे बताया गया कि मुझे मरी हुई लड़की हुई थी पर हुआ लड़का था जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला। मेरे पिता ने मोहल्ले के ही एक व्यक्ति को मेरा बच्चा 4 लाख में बेच दिया। मेरे शौहर जब जेल से बाहर आये तो हमने दुबारा निकाह कर लिया अब हम बालिग हो चुके थे और जब हम अपना बच्चा लेने उनके घर गए तो उन्होंने मुझे बच्चे से मिलने तक दिया। बच्चा लौटाने को कहा तो उन्होंने कहा कि 10 लाख देदो और बच्चा ले जाओ जो अब 6 साल का होगया है, युवती गरीब है जो अपने बच्चे को खरीदने लायक नही है हार खाकर इस लिये वो आज एसएसपी शिकायत लेकर पहुँची। पुलिस से उसे जल्द न्याय दिलाने का आस्वाशन मिला अब देखने की बात है कि अब नाना को नाती बेचने की क्या सजा मिलती है और बच्चे का मालिक बच्चे को उसकी मां को पैसे लेकर या इंसानियत से बच्चा बापस करता है ये देखने की बात है।।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !