Bareilly-मौसेरे भाई ने शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण , दबाब में की शादी अब घर से निकाला
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना बारादरी क्षेत्र में किराए पर रहने वाली एक महिला ने एसएससी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग की है
पीड़िता ने बताया कि उसका 2016 में निक़ाह हुआ था जिसके फलस्वरूप आज 2 पुत्र है एक 8 वर्षीय दूसरा 6 वर्षीय है महिला ने बताया कि 6 वर्ष पहले उसके पति का इंतकाल हो गया था जिसके उपरांत मौसेरे भाई फैसल पुत्र साजिद हुसैन ने शादी का झांसा देते हुए 5 वर्ष तक संबंध बनाता रहा इस दौरान उसने दो बार गर्भ भी गिरवा दिया। जब महिला ने शादी के लिए दवाब बनाया तो फैजल ने मुझसे निकाह कर लिया निकाह करने के बाद उसके पुराने पति द्वारा दिए गए मकान को बेचकर पैसे की डिमांड की गई डिमांड पूरी ना होने पर लगातार उत्पीड़न करना शुरु कर दिया जिसका महिला ने मामला भी दर्ज कराया है महिला ने आरोप लगाया कि एक माह पहले उसने जहां किराए के मकान में साथ रह रहे थे वही छोड़कर दूसरा निक़ाह कर लिया है। महिला ने बताया कि काफी दबाव बनाने पर एवं पुलिस की धमकी देने पर 22 फरवरी को उक्त आरोपी फैसल ने पीड़ित से निकाह किया था परंतु अब वह 5 जनवरी को दूसरी महिला के साथ निकाह के कागज दिखा रहा है। महिला ने बताया कि वह दहेज की वजह से महिला को छोड़कर दूसरी महिला के साथ निकाह कर लिया है जब में पति फैसल के घर गई घर बालो ने घर से निकाल दिया । फैसल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और पिछली कार्रवाई पर भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है । बाईट पीड़िता