BAREILLY-MURDER CASE-बड़ी खबर : I.I.A ने की संजीव गर्ग हत्या कांड के खुलासे की मांग
बरेली( अशोक गुप्ता) – 21 जनवरी को हुए संजीव गर्ग महावीर प्लाईवुड इण्डस्ट्रीज , परसाखेड़ा के मालिक का शव कार में संदिग्ध हालत में मिला था आई.आई.ए. बरेली चैप्टर का एक प्रतिनिधि मण्डल नीरज गोयल के नेतृव में एस पी आर ए से मिला ।
एस ० पी राज कुमार अग्रवाल ने दो – तीन दिन में केस को खोलने का आश्वासन दिया , आई आइए ने कहा आज तक पुलिस प्रशासन द्वारा संजीव हत्याकाण्ड केस को नहीं खोला गया है । इस वजह से हमारे उद्यमियों में भय का माहौल बना हुआ है । अगर उद्यमियों के साथ इस तरह की घटनायें होंगी तो उद्यमी अपने परिवार व व्यवसाय को कैसे सुरक्षित महसूस करेगा । संजीव गर्ग हत्याकाण्ड का खुलासा खुलवाने की मांग की जिससे इसघटना का अनावरण हो सके और अपराधी को दंड मिले ,