Bareilly-हत्या के आरोपी की नहीं हुई गिरफ्तारी महिला ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
थाना विशारतगंज , जिला बरेली वास्ते विवेचना क्राइम ब्रांच से हटाकर अन्य थाना पुलिस से किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की निगरानी में विवेचना कराये जाने हेतु श्रीमान जी . निवासी ग्राम अतरछेडी , थाना बिशारतगंज बरेली की है
तथा उपरोक्त मुकदमें की वादिनी है । सविनय निवेदन है कि प्रार्थिनी श्रीमती रजनी सिंह पत्नी स्व ० श्री संजय सिंह एडवोकेट से विवेचना पुलिस थाना विशारतगंज द्वारा की जा रही थी । जिस संतुष्ट थी लेकिन उपरोक्त मुकदमे के मुख्य अभियुक्त मुदित प्रताप सिंह के ससुर अधिवक्ता प्रमोद शर्मा के प्रार्थना पत्र पर मुकदमे की विवेचना थाना बिशारतगंज से क्राइम ब्रांच बरेली को स्थानान्तरित कर द्वारा प्राप्त हुई । मुकदमा पंजीकृत होने के पर प्रार्थिनी कार्यवाही बाद पर गयी जिसकी सूचना प्रार्थिनी को समाचार पत्र यह कि कल दिनांक 24.11.2021 को समय लगभग शाम 4:30 बजे प्रार्थिनी के निवास पर वर्तमान विवेचक चेतराम वर्मा क्राइम ब्रांच बरेली आये और प्रार्थिनी को धमकाने की नीयत से प्रार्थिनी वादिनी व उसके पुत्र का मनोबल तोड़ते हुये यह कथन व्यक्त किया कि ” उपरोक्त मामला हत्या का नही है दुर्घटना का है और यह भी दबाव बनाया कि अगर भविष्य सुधारना है तो फैसला कर लो । ” आ रहा है और इसी दबंगई की वजह से राजनीतिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है एवं वर्तमान में यह कि मुख्य अभियुक्त मुदित प्रताप सिंह का कई वर्षों से आपराधिक इतिहास चला इसकी पत्नी सपा से जिला पंचायत सदस्य है और अभियुक्त मुदित प्रताप सिंह बिथरी चैनपुर से सपा का संभावित प्रत्याशी है । प्रतिलिपि कार्यवाही हेतु प्रेषित 1 . यह कि अभियुक्त मुदित प्रताप सिंह ने विवेचना को प्रभावित करने नीयत से साजिश के तहत अपने ससुर द्वारा विवेचना को स्थानान्तरण कराने हेतु प्रार्थना पत्र दिया जिसकी कोई सूचना वादिनी मुकदमा को प्राप्त नहीं हुई और वर्तमान में क्राइम ब्रांच की विवेचक द्वारा बोली गये कथन से विवेचना प्रभावित होने की बू आ रही है । प्रार्थिनी को पूर्ण विश्वास है कि वर्तमान विवेचक द्वारा किसी प्रलोभन की वजह से निष्पक्ष व न्यायपूर्ण विवेचना नहीं की जायेगी ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !