भाजपा कार्यकर्ता शीतल गुलाटी के आवास पर पहुंचकर बरेली सांसद और शहर विधायक ने सुना मन की बात कार्यक्रम
बरेली : मन की बात कार्यक्रम का आयोजन करने वाले नरेंद्र दामोदरदास मोदी प्रथम प्रधानमंत्री हैं इस मन की बात कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए और सभी से संवाद करते हैं जनता को कार्यों से रूबरू करवाते हैं यह कार्यक्रम हर रविवार को प्रसारित किया जाता है इसका प्रसारण आकाशवाणी के माध्यम से होता है।
मन की बात कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नहीं बल्कि पूरा देश ध्यान से सुनता है और उनकी कही हुई बातों को याद रखता है प्रधानमंत्री मोदी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री हैं ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने जनता से सीधे संवाद के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल के साथ नमो ऐप लॉन्च किया हुआ है जहां सभी अपने विचार रख सकते हैं श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी को किसी के सुझाव पसंद आता है शुभम से सीधा संवाद करते हैं और उसका प्रसारण आगामी मन की बात कार्यक्रम में करते हैं।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम बांके बिहारी मंडल के बूथ संख्या 116 पर शीतल गुलाटी के निवास पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार , नगर विधायक बरेली अरुण कुमार सक्सेना ,महानगर अध्यक्ष के एम अरोड़ा , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं मंडल प्रभारी गुलशन आनंद , वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ,महानगर उपाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष विक्रम शर्मा एवं सभी मंडल एवं बूथ के सभी सम्मानित एवं पदाधिगण उपस्थित रहे।