Bareilly : मां बोली साहब मेरे बेटे की हत्या करके रेलवे लाइन पर डाल दिया , पुलिस नही कर रही कार्रवाई
बरेली थाना सीबी गंज क्षेत्र गांव पस्तोर निवासी धनका देवी पत्नी सोहनलाल ने अपने बेटे की हत्या को लेकर एसएसपी ऑफिस में एक शिकायत की पत्र दिया और उन्होंने हत्यारों को सजा दिलाने की मांग की ।
धनका देवी का आरोप है । पड़ोस के ही रहने बाले राहुल पुत्र सियाराम राजेश्वरी पत्नी सियाराम , सियाराम पुत्र बाबूराम से दिनांक 16 अप्रैल 2022 को समय करीब 8 बजे मामूली बात को लेकर राहुल , राजेश्वरी , सियाराम ने धनका देवी के घर में घुसकर धनका देवी के पुत्र वीरपाल को गन्दी – गन्दी गालियां देते हुये मारा पीटा तथा रामश्री पत्नी सोमपाल , नरेश पुत्र तालेवर के सामने राहुल ऐलानियां करके धमकी दे रहा था कि वीरपाल तेरी आज आखिरी रात है हम तुझे कल का सूरज नहीं देखने देंगे आज तेरी हत्या होना निश्चित है । प्रार्थिनी उक्त में बीच बचाव कराने पहुंची तो राहुल ने प्रार्थिनी के साथ भी मारपीट की तथा प्रार्थिनी की नातिन को राहुल ने डन्डा मारकर हाथ की उंगली तोड़ दी प्रार्थिनी की नातिन की बायें हाथ की उंगली अभी भी सूजी हुई है । प्रार्थिनी के पुत्र ने प्रार्थिनी से कहा कि चलो थाने रिपोर्ट लिखाकर आते हैं अम्मा , सुमन तुम चलो मैं पीछे से आता हूं प्रार्थिनी थाने पहुंची तथा उक्त मुल्जिमान सहित थाने पहुंचे तो राहुल रमन पुत्रगण सियाराम , जगदीश , रतन लाल , मनोज पुत्र बुद्धसेन थाने के बाहर आकर प्रदीप पुत्र सुरेश , सुमन के सामने बोले के हम तेरे पुत्र वीरपाल को सुबह का सूरज नही देखने देंगे रमन ने कहा कि हमारे बहनोई भानू प्रताप पुलिस में हैं हम सब निपट लेंगे उक्त लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से प्रार्थिनी के पुत्र वीरपाल की हत्या कर दी । उक्त मुल्जिमान ने वीरपाल की हत्या करके लाश रेलवे लाइन की पटरी पर डाल दी प्रार्थिनी अपने पुत्र वीरपाल को घटना वाले दिन तलाश कर रही थी रात में थाने सी . बी . गंज की पुलिस 1 बजे रात को प्रार्थिनी घर पर आयी और प्रार्थिनी को सूचना दी कि तुम्हारे बेटे वीरपाल की हत्या हो गयी है तुम्हारे बेटे वीरपाल की लाश बरेली भेज दी है । धनका देवी का आरोप है मुल्जिमान का बहनोई भानु प्रताप पुलिस में होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं होने दे रहा है और न प्रार्थिनी का मुकदमा लिखा गया है थाना सी.बी. गज की पुलिस प्रार्थिनी को अभद्र भाषा को प्रयोग करके भगा देते हैं प्रार्थिनी बहुत परेशान है । मुल्जिमान गांव में खुले आम घूम रहे हैं । हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है । मेरे पुत्र वीरपाल की हत्या राहुल रमन जगदीश , रतन लाल मनोज ने मिलकर की है । थाना सी बी गंज की पुलिस हमारा मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है ।