Bareilly-मिष्टी स्वयं सहायता समूह ने बरेली में 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को किया मिष्ठान वितर
मिष्टी स्वयं सहायता समूह की तरफ से दिनांक 15 अगस्त को अध्यक्ष सुधा बाला अग्रवाल ,सचिव ऐश्वर्या शर्मा तथा कोषाध्यक्ष शांति एवं अन्य सदस्य ,
रागेश्री ,दुर्गा ,सुनयना , पूनम ,नीतू ,आँचल ,रीना राणा ,व रति द्वारा बच्चों को एकत्रित कर स्वतंत्रता दिवस झंडारोहण किया गया जिसमें सुधा बाला अग्रवाल द्वारा स्वयं संचालित आंगनबाड़ी के बच्चों को डूडा समूह सखी , शालू सक्सेना ,ज्योत्स्ना ,व ज्योति ,सुधा की उपस्थिति में मिठाई व फल वितरित किये गए।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( बरेली से हर्ष साहनी ) की रिपोर्ट !