Bareilly-बदमाशों ने क्लीनिक में डॉक्टर के साथ की लूटपाट डॉक्टर ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I थाना इज्जत नगर क्षेत्र के रहने वाले विनोद कुमार पुत्र राजाराम जो कि डॉ है वह अपना क्लीनिक एयरपोर्ट गेट के सामने चलाते हैं
उन्होंने एसएसपी को शिकायत में बताया I मेरा नैनीताल रोड एयरफोर्स गेट मन्दिर बरेली के सामने क्लीनिक है । रोजाना की तरह अपने क्लीनिक से घर पर जाने की तैयारी कर रहा था कि अचानक लगभग 8-10 लोग क्लीनिक के अन्दर नाजायज असलहों से लैस होकर जबरदस्ती घुस आये तथा मेरे साथ हाथा पाई करने लगे । कुछ व्यक्तियों को मैंने ने पहचान लिया जिसमें राज उर्फ दिलीप कुमार पुत्र बेदी लाल निवासी नगरिया परीक्षित , नैनीताल रोड , थाना इज्जतनगर , बरेली ने प्रार्थी कनपटी पर नाजायज तमन्चा लगा दिया और बोला जो कुछ हो गुल्लक में से बाहर निकाल कर रख दे तथा वंश पुत्र बन्टी , निवासी नगरीया परीक्षित , थाना इज्जतनगर , बरेली तथा कन्हैया पुत्र नामालूम निवासी – डिफेन्स कालोनी , थाना इज्जतनगर , बरेली व राजकुमार पुत्र नरेश चन्द्र निवासी- नगरीया परीक्षित थाना इज्जतनगर , बरेली व विजेन्द्र पाठक पुत्र नामालूम निवासी थाना इज्जतनगर , व मयंक पाठक पुत्र विजेन्द्र वसीम पुत्र नामालूम निवासी- कृष्णा नगर , तथा तीन व्यक्ति अज्ञात उपरोक्त सभी लोगों ने मेरे साथ उसके क्लीनिक में घुसकर मारपीट की तथा प्रार्थी से जबरदस्ती गुल्लक खुलवाकर उसके गुल्लक में रखे पांच हजार रूपये तथा मेरी कार की चाबी लेकर गाड़ी को भी लूट कर ले गये और बोले अगर कोई कानूनी कार्यवाही की तो जान से मार देंगे ।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(बरेली से अमरजीत सिंह ) की रिपोर्ट !